Wednesday 27 August 2014

सैमसंग ने दुनिया का सबसे पतला और हल्का स्मार्ट कैमरा मार्किट में लॉन्च किया |

सैमसंग ने दुनिया का सबसे पतला और हल्का स्मार्ट कैमरा  मार्किट में लॉन्च किया | ये है सैमसंग का NX Mini , इस फ़ोन के कमरे की खासियत ह की इसके कैमरा का लांस बदला जा सकता है |



NX मिनी में एनएफसी और वाई-फाई भी है. इसके लिए सैमसंग ने दो लेंस भी उतारे हैं. ये लेंस देखने में छोटे और हल्के जरूर हैं लेकिन इनकी पिक्चर क्वालिटी काफी अच्छी है. इसमें 3 इंच का एलसीडी फिल्प अप टच पैनल है. यह पैनल 180 डिग्री तक घूम जाता है जिससे सेल्फी लेना आसान हो जाता है.

इसके कई अन्य फीचर भी हैं, मसलन 30 फ्रेम प्रति सेकेंड की रफ्तार से 1080p फुल वीडियो रिकॉर्डिंग. विंक शॉट, प्रति सेकेंड 6 फ्रेम लेने वाला कन्टिनुअस शॉट मोड, ऑटो बैकअप, ग्रुप शेयर, फोटो बीम. कंपनी शुरूआती ग्राहकों को 1,999 रुपए का एक बैकपैक भी दे रही है. यह ऑनलाइन रिटेलर ऐमेज़ॉन पर उपलब्ध है.

कीमत - 22990 रुपए 

No comments:

Post a Comment