Tuesday, 26 August 2014

तीन 'बॉस', किसके हाथ में है टीम इंडिया की कमान?

तीन 'बॉस', किसके हाथ में है टीम इंडिया की कमान?




यह एक मजेदार और मुश्किल प्रश्न होगा यदि मशहूर रिऐलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में पूछा जाए कि अभी टीम इंडिया का 'बॉस' कौन है। टीम इंडिया के नए डायरेक्टर रवि शास्त्री, या टीम इंडिया के कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी जिन्हें शास्त्री 'बॉस' मानते हैं या फिर टीम के कोच डंकन फ्लेचर जिन्हें धोनी ने 'बॉस' कहा? या फिर तीनों ही 'बॉस' हैं?

टेस्ट मैचों में टीम इंडिया की खराब परफॉर्मेंस के बाद एक सप्ताह पहले जब सहायक कोच संजय बांगर, भरत अरुण (फील्डिंग कोच) और आर. श्रीधर (फील्डिंग कोच) के साथ टीम इंडिया के डायरेक्टर रवि शास्त्री की नियुक्ति हुई, तब बीसीसीआई के सेक्रटरी संजय पटेल ने दावा किया था कि टीम शास्त्री के अंडर में है। एक और बोर्ड अधिकारी ने कहा था कि आप शास्त्री को कैप्टन और फ्लेचर को वाइस-कैप्टन कह सकते हैं।

No comments:

Post a Comment